एक दिन शाम हो, समय हो , सुकून हो
न ऑफिस की चिंता हो , न मोबाइल पे कोई कोई कॉल का इंतज़ार हो
ढलता हुआ लाल सूरज हो , पेड़ो की हवा हो
लकड़ी की बेंच हो और चाय हो
चारो तरफ पेड़ो का अपना एक शहर हो ,साफ़ आसमान हो
और आसमान में देखता रहूँ न जाने क्या सोचता रहूँ
हवा चेहरे से टकराती रहे और सिर्फ चिड़ियों की ही आवाज़ आती रहे
आँखे बंद कर के सिर ऊपर कर के रहूँ ।
फिर धीरे से रात हो…………………।
हलकी सी ठण्ड हो , ओस की झरती हुयी आगत हो
सुलगती हुयी सिगड़ी में हलकी सी आंच हो
हलकी सी रौशनी हो , एक बढ़िया सी किताब हो
न कहीं जाने की जल्दी हो न किसी के आने का ध्यान हो
एक और कप चाय हो और बस यही एहसास हो
---श्रीनिधि मिश्रा
न ऑफिस की चिंता हो , न मोबाइल पे कोई कोई कॉल का इंतज़ार हो
ढलता हुआ लाल सूरज हो , पेड़ो की हवा हो
लकड़ी की बेंच हो और चाय हो
चारो तरफ पेड़ो का अपना एक शहर हो ,साफ़ आसमान हो
और आसमान में देखता रहूँ न जाने क्या सोचता रहूँ
हवा चेहरे से टकराती रहे और सिर्फ चिड़ियों की ही आवाज़ आती रहे
आँखे बंद कर के सिर ऊपर कर के रहूँ ।
फिर धीरे से रात हो…………………।
हलकी सी ठण्ड हो , ओस की झरती हुयी आगत हो
सुलगती हुयी सिगड़ी में हलकी सी आंच हो
हलकी सी रौशनी हो , एक बढ़िया सी किताब हो
न कहीं जाने की जल्दी हो न किसी के आने का ध्यान हो
एक और कप चाय हो और बस यही एहसास हो
---श्रीनिधि मिश्रा
No comments:
Post a Comment